www.ABCDpoint.blogspot.in


Breaking

8.16.2019

राम नाइक मराठी पुस्तक का राजा खान छपरवी ने उर्दू में किया अनुवाद।



शहर के छोटे तेलपा टोला पीर बाबा कॉलोनी निवासी भारतीय जनता पार्टी सारण के युवा नेता सा प्रसिद्ध इस्लामिक जलसा एनाउंसर हाफिज साहब रजा खान छपरवी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नायक को उर्दू में अनुवादित पुस्तक भेंट की। मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने पैतृक आवास शिव स्मृति भवन में भेट कर मराठी भाषा में लिखी गई उनकी पुस्तक चरैवेति चरैवेति का उर्दू में अनुवादित संस्करण भेंट किया। यहां बता दें कि राम नाईक ने कई पुस्तकें लिखी है। जिनमें एक मराठी पुस्तक "चरैवेति-चरैवेति" भी शामिल है। जिसका मतलब होता है चलते रहो चलते रहो। उसी पुस्तक को होनहार युवाओं नेता हाफिज साहब रजा खान छपरावी ने उर्दू में अनुवाद करके राम नाइक को जब भेंट किया। श्री नाइक ने गले लगा कर आशीर्वाद दिया और कहा कि हमें इस पुस्तक को उर्दू में पा का इतना गर्व हुआ है कि मैं इसको शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता।

No comments:

Post a Comment